शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से धर्मरक्षिणी सभा, बासुकीनाथ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की...

संवाददाता : रांची झारखंड


      मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से धर्मरक्षिणी सभा, बासुकीनाथ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के दौर में श्रावणी मेला स्थगित किये जाने के निर्णय का स्वागत किया।



प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सरकार के निर्णय के आलोक में कार्य होगा। दैनिक पूजन कार्य के अतिरिक्त किसी भी तरह की गतिविधियां बासुकीनाथ धाम में नहीं होगी। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंडा समाज के लिए आर्थिक पैकेज, मंदिर का सुंदरीकरण, शिव गंगा की सफाई समेत अन्य मांगों से संबंधित मांगपत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने धर्मरक्षिणी सभा द्वारा किये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन दुमका को मंदिर के सुंदरीकरण समेत अन्य कार्यों के लिए निदेश दिया जा चुका है। धर्मरक्षिणी सभा, बासुकीनाथ की अन्य मांगों पर सरकार अवश्य विचार करेगी।


इस अवसर पर धर्मरक्षिणी सभा, बासुकीनाथ के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, सदस्य उमेश पंडा, सुबोध पंडा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा उपस्थित थे।