सोमवार, 6 जुलाई 2020

पूरी तरह सील नहीं होगी हरकी पैड़ी, अनुमति वाले श्रद्धालु आ सकेंगे...

संवाददाता : हरिद्वार उत्तराखंड 


      कांवड़ यात्रा स्थगित होने के कारण हरकी पैड़ी को पूरी तरह सील नहीं किया जाएगा। अनुमति वाले श्रद्धालु और अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोग हरकी पैड़ी पर पहले की तरह ही आते रहेंगे। हरकी पैड़ी पर केवल कांवड़ियों का आगमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय गंगा सभा, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई  बैठक में लिया गया।


पुलिस ने सभा के पदाधिकारियों और सभी पुरोहितों से अपील की कि वे भी अपने स्तर से प्रचार करें कि जल भरने कोई भी हरिद्वार न आए।कांवड़ यात्रा स्थगित होने के बाद हरकी पैड़ी पर आवाजाही के सभी रास्ते बंद करने के कयास चल रहे थे। पूरी स्थिति को स्पष्ट करने के लिए शनिवार शाम हरकी पैड़ी पुलिस चौकी में गंगा सभा, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई।



इसमें गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने हरकी पैड़ी पर सीलिंग प्रक्रिया न करने के बजाय नियमों का पालन कराने का सुझाव दिया। निर्णय लिया गया कि हरकी पैड़ी आने जाने वाले सभी रास्ते खुले रहेंगे। महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि बाहरी प्रदेशों के लोग अनुमति प्राप्त करने के बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं।


ऐसे में किसी अन्य व्यक्ति के आने का सवाल ही नहीं उठता। लॉकडाउन की शर्तों का कड़ाई से पालन कराने में गंगा सभा पूरा सहयोग करेगी।