संवाददाता : पुणे महाराष्ट्र
लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए पुणे के दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन के एक इंस्पेक्टर देवीदास घेवर अपने क्षेत्र में इन दिनों साइकिल से गश्त लगाते नजर आ रहे हैं।
उनका कहना है कि हमारे अधिकार क्षेत्र में 12-14 कंटेंमेंट जोन हैं, कार से हर जगह पहुंचना संभव नहीं है ऐसे में साइकिल से हम इन इलाकों का दौरा कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए व्यायाम करना भी अति आवश्यक है लेकिन हमें इसके लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है लेकिन साइकिल चलाने से हमारा व्यायाम भी हो रहा है और इससे लोगों से संवाद स्थापित करने में भी आसानी होती है।
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 1751 नए मामले सामने आये हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 42466 तक पहुंच चुका है, जिसमें से 16269 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, बुधवार को यहां कोरोना के रिकार्ड 10,576 नए मामले दर्ज किय गये और 280 लोगों की मौत की खबर सामने आयी है। 5552 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 3,37,607 तक पहुंच चुका है। अब तक कुल 1,87,769 मरीज इस संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 12,556 लोगों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है।