संवाददाता : जयपुर राजस्थान
शासन सचिव श्रम एवं रोजगार डॉ.नीरज के. पवन ने कहा है कि राज्य भर के रोजगार कार्यालयों को अधिक उर्जावान बनाये जाने का समय आ गया है। डॉं. पवन यहां सोमवार को स्थानीय रोजगार सेवा निदेशालय के सभा कक्ष में मॉडल कैरियर सेंटर के प्रभारी रोजगार अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अपने सम्बोधन में अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक रोजगार कार्यालयों में बेरोजगार आशार्थियों की योग्यता व रूचि के आधार पर रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए मॉडल कैरियर सेंटर को सशक्त बनाएँ जाये उन्होंने आहवान किया कि अब तक जिन 16 रोजगार कार्यालयों में मॉडल कैरियर बनाये जा चुके हैं, वहाँ बेरोजगारों को रोजगार शिविरों व प्लेसमेंट शिविरों में आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाए।
अभ्यर्थियों से पूछा जाए कि उन्होने रोजगार पाने के लिए क्या-क्या प्रयास किये। बल्कि उन्हें साइकोमेट्रिक टेस्ट व कैरियर काउन्सलिंग हेतु भी आमंत्रित कर रोजगार प्राप्त करने के अवसरों से अवगत कराएँ।
डॉ. नीरज के पवन ने पंजीकृत आशार्थियों के नौकरी या रोजगार प्राप्ति के अवसरों के लिए उचित साइकोमेट्रिक टेस्ट कर तदनुसार मार्गदर्शन देने पर बल दिया। उन्होंने आई. टी. आई, संस्थानों से उत्तीर्ण आशार्थियों के व श्रम विभाग में पजीकृत लेबर ठेकेदारों के विवरण सीधे रोजगार कार्यालय को तथा औद्योगिक संस्थानों को रिक्तियाँ रोजगार कार्यालयों में ज्ञापित करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने मॉडल कैरियर सेन्टर्स के स्वरूप, आदिनांक प्रगति, भारत सरकार से प्राप्त बजट की उपयोगिता की जानकारी ली तथा मॉडल कैरियर सेन्टर्स को आधुनिक, सार्थक व वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उपयोगी बनाने पर अधिकारियों से चर्चा भी की।
निदेशक रोजगार महेश शर्मा ने अभिवादन किया तथा अंत में आभार जताया। जिला रोजगार अधिकारी डॉ. रेखा ने शासन सचिव को धन्यवाद व्यक्त किया तथा जिला रोजगार अधिकारी सुमन कुमावत ने मॉडल कैरियर सेंटर योजना की विस्तृत जानकारी दी।