प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली
सीबीआई ने चंडीगढ़ मनीमाजरा थाने की एसएचओ जसविंदर कौर के खिलाफ 5 लाख रुपए की रिश्वतखोरी का केस दर्ज किया है। जिसमे रिश्वत ले रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनीमाजरा के मॉडर्न हाउसिंग सोसायटी के निवासी गुरदीप सिंह ने सीबीआई में शिकायत दी कि उसका पैसे को लेकर एक पार्टी विवाद चल रहा था एसएचओ ने उस पार्टी के दवाब में आकर मुझे थाने बुलवाया वहा थानाध्यक्ष जसविंदर कौर ने उसे झूठे केस में फसाने की धमकी दे कर कहा कि वह पैसे दे, नहीं तो केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लेगी।
पीड़ित गुरदीप के मुताबिक एसएचओ ने खाली कागजातों पर उसके साइन करवाए और अलग-अलग तारीखें लिख दी ओर दूसरी पार्टी को करीब 23 लाख रुपए के चेक दिलवा दिए अब समझौता कराने के एसएचओ जसविंदर ने 5 लाख रुपए की अपनी कमीशन मांगी कहा कि मेरे एजेंट भगवान सिंह को कैश रकम दे दे।
परेशान होकर पीड़ित ने सीबीआई को शिकायत करी,शिकायत मिलने पर सीबीआई ने जाल बिछाकर बिचौलिये भगवान सिंह को रंगेहाथ दबोचा फिर सीबीआईं के कहने पर भगवान ने फोन कर एसएचओ बताया भी कि ‘उसे पैसे मिल गए हैं’।ये रिकार्डिंग सीबीआई के पास है। भगवान की गिरफ्तारी की एसएचओ को भनक लग गई थी और वो फरार हो गई सीबीआई ने सम्बंधित कानून के तहत केस दर्ज कर लिया हैं।