बुधवार, 22 जुलाई 2020

श्मशान में बदल गया पिथौरागढ़ का टांगा गांव...

संवाददाता : पिथौरागढ़ उत्तराखंड 


      उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जिले का टांगा गांव कभी चर्चा में नहीं रहा। मगर जब इस गांव का नाम लोगों ने सुना, तो उनके मुंह से एक आह निकली। अब ये गांव इंसानों की बस्ती नहीं रह गया, बल्कि जमीन फटने से श्मशान में तब्दील हो गया है। गांव के जिन लोगों ने मूसलाधार बारिश के बीच रात का खौफनाक मंजर देखा, उन्हें दिन के वक्त भी हर आहट डराती है।