संवाददाता : लख़नऊ उत्तरप्रदेश
यूपी में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इसकी जद में वीआईपी और वीवीआईपी भी आने लगे हैं।प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान के बाद यूपी के खेल, युवा कल्याण और पंचायती राज मामलों के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।बता दें कि इसके पहले रविवार को चेतन चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इसके अलावा सपा एमएलसी सुनील कुमार साजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। रविवार को लखनऊ में 159 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही सिर्फ लखनऊ में संक्रमितों का आंकड़ा 2000 पार कर गया है।
राजधानी में लगातार दूसरे दिन सौ से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। शुक्रवार को संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 140 थी। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मरीजों को हरदोई रोड स्थित एरा मेडिकल कॉलेज में रखने की व्यवस्था की जा रही है।
62 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि 24 को सूची से बाहर किया गया है। वहीं, 13 मरीज डिस्चार्ज हुए।