सोमवार, 10 अगस्त 2020

127 करोड़ के 41 कार्याें का शिलान्यास एवं लोकार्पण जनजाति क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी : मुख्यमंत्री

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


       मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए योजनाएं बनाने में राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है। टीएसपी क्षेत्र सहित टाडा और माडा क्षेत्र में विकास कायोर्ं को बढ़ावा दिया जा रहा है। बिखरी हुई आबादी के विकास में आगे भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

 

गहलोत विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को जैसलमेर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 127.85 करोड़ रूपये के 41 कार्याें के शिलान्यास एवं लोकार्पण के बाद संबोधित कर रहे थे। जनजाति क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने 98.76 करोड़ रूपये के 28 कायोर्ं का शिलान्यास और 29.09 करोड़ रूपए के 13 कायोर्ं का लोकार्पण किया।

 

गहलोत ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जमाने से ही सबसे पिछड़े लोगों, वनवासियों एवंं आदिवासी समाज को मुख्य धारा में लाने और उनके विकास के लिए प्रयास शुरू किये गये थे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी का भी आदिवासी समाज से विशेष लगाव था। स्व. राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री बनते ही राजस्थान सहित विभिन्न राज्याें के आदिवासी क्षेत्रों का दौरा कर पिछड़े क्षेत्रों के विकास का संदेश दिया था।

 


 

वीसी के दौरान डूंगरपुर पंचायत समिति, बांसवाड़ा की छोटी सरवन सहित अन्य पंचायत समिति में बैठे सरपंचों से मुख्यमंत्री ने संवाद भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने जैसलमेर जिले के जनजाति समुदाय के 12वीं एवं 10वीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनजाति क्षेत्र विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि जनजाति क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों से टाई-अप किया जा रहा है। आईएएस की तैयारी के लिए 10 प्रतिभावान छात्रों को दिल्ली भेजा जाएगा। जनजाति क्षेत्र में खेल प्रतिभा को उभारने के लिए टूर्नामेंट आयोजित किये जाएंगे। 

 

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने कार्यक्रम की शुरूआत में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालविया, डॉ. दयाराम परमार, रमीला खडिया, गणेश घोघरा, फूलसिंह मीणा सहित जनजाति क्षेत्र के कई विधायक भी उपस्थित थे। 

 

मुख्यमंत्री ने 98.76 करोड़ रूपये के निम्न 28 कायोंर्ं के शिलान्यास किए


क्रं.सं. कार्य का नाम लागत 1 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (छात्र क्षमता 480), डाबरीमाला, आंबापुरा (बांसवाड़़ा) 25.63 करोड़ 2 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (छात्र क्षमता 480) डूंगरपुर 25.39 करोड़ 3 सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स, उदयपुर शहर 17.76 करोड़ 4 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की क्षमता वृद्धि पाडोला, आनंदपुरी (बांसवाड़ा) 465.82 लाख 5 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की क्षमता वृद्धि खैरवाडा (उदयपुर) 383.36 लाख 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय-बालिका की क्षमता वृद्धि- टीमरवा (प्रतापगढ़) 382.39 लाख 7 राजकीय महाविद्यालय, करौली में जनजाति छात्राओं हेतु नवीन छात्रावास निर्माण (छात्र क्षमता 480)   349.99 लाख 8 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की क्षमता वृद्धि पारडा, चुण्डावत (डूंगरपुर) 342.48 लाख 9 सम्पर्क सड़क - खानपुरा मुख्य सड़क से घाटीपाडा, कुण्डल, छोटी सरवन (बांसवाड़ा) 150.00 लाख 10 सम्पर्क सड़क - राजकीय विद्यालय से मलवासा तक, मलवासा, तलवाडा (बांसवाड़ा) 138.92 लाख 11 छापरिया तालाब एवं नहर सुदृढीकरण, छापरिया (बांसवाड़ा) 104.61 लाख 12 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), छोटा नडीयादा, कोटड़ा बड़ा, गढी (बांसवाड़ा) 61.22 लाख 13 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), झुपेल (बांसवाड़ा) 49.82 लाख 14 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), कुशलकोट, सारनपुर, अरथुना (बांसवाड़ा) 48.74 लाख 15 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), सारनपुर, अरथुना (बांसवाड़ा) 48.64 लाख 16 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), मुनियाखूंटा, सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा) 46.90 लाख 17 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), जालीमपुरा, सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा) 46.67 लाख 18 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), पोटलीया मासडा फला, कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) 46.29 लाख 19 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), चौराबड़ा, सातसेरा, सज्जनगढ (बांसवाड़ा) 45.90 लाख 20 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), पातापुर झामरी, अन्देश्वर, सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा) 45.59 लाख 21 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), बोरीया (बांसवाड़ा) 43.64 लाख 22 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), चनावाला, बिलडी, सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा) 40.02 लाख 23 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), भैरू खाखरा, कोटडी, अरनोद (प्रतापगढ़) 36.37 लाख 24 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), जीरावता, भचुण्डला, अरनोद (प्रतापगढ़) 35.74 लाख 25 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), भमरी, अन्देश्वर, सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा) 31.95 लाख 26 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), देवनवाडा, मादड़ी झाडोल फलासिया (उदयपुर) 20.11 लाख 27 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), पुराना तालाब, पीपलबांरा, झाडोल फलासिया (उदयपुर) 17.79 लाख 28 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना (सौर ऊर्जा आधारित), क्वादर, पीपलबांरा, झाडोल फलासिया (उदयपुर) 15.40 लाख
 
मुख्यमंत्री ने 29.09 करोड़ रूपये के निम्न 13 कायोर्ं का लोकार्पण किया


क्र.सं. कार्य का नाम लागत 1 सुहापुरा से वीरपुर सबमर्सीबल पुलिया, सुहापुरा (प्रतापगढ़़) 358.68 लाख 2 बालिका कॉलेज छात्रावास, सेठ मंगलचन्द राजकीय महाविद्यालय, आबूरोड (सिरोही) 350.12 लाख 3 नवीन कॉलेज कन्या छात्रावास, खैरवाडा (उदयपुर) 350.00 लाख 4 नवीन कॉलेज कन्या छात्रावास, सलुम्बर (उदयपुर) 350.00 लाख 5 सम्पर्क सड़क-मायदा से धावडिया तक, मायदा, गिर्वा (उदयपुर) 301.84 लाख 6 सम्पर्क सड़क-कानीया भैरव से काटीया वाया घोलामंगरा-धावडी सड़क, लम्बाई 5.5 कि.मी., सलुम्बर (उदयपुर) 240.00 लाख 7 कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र, आईटीआई परिसर (डूंगरपुर) 226.02 लाख 8 कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र (उदयपुर शहर) 203.75 लाख 9 कन्या खेल छात्रावास, घाटोल (बांसवाड़ा) 161.54 लाख 10 सम्पर्क सड़क-करजु से आरएचबी कॉलोनी, छोटी सादडी (प्रतापगढ़) 123.60 लाख 11 ग्रामीण जल योजना, भुंगडा, घाटोल (बांसवाड़ा) 117.67 लाख 12 सम्पर्क सड़क-जगत से माताजी मंदिर तक, गिर्वा (उदयपुर) 86.00 लाख 13 सम्पर्क सड़क-सीपुर ग्राम से आदिवासी बस्ती सीपुर भागल तक, सराड़ा (उदयपुर) 40.00 लाख