संवाददाता : नई दिल्ली
74th स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियो को मेरी ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी स्वाधीनता के लिए असंख्य ज्ञात-अज्ञात,स्वंतत्रता सेनानियों के अनथक नि:स्वार्थ संघर्ष का परिणाम है।
प्रशांत सी बाजपेयी (अध्यक्ष, स्वतंत्रता आन्दोलन यादगार समिति) ने संवाददाता को बताया की हमें उनके देशप्रेम और बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखण्डता के लिए समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए।
उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वतंत्रता सेनानियों को.शत् शति नमन। 74वीं स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर हम सभी प्रकार के भेदभाव भूला कर राष्ट्र की मजबूती और भारत की सुख,स्मृति के लिए एक जुट होकर काम करें।