संवाददाता : जयपुर राजस्थान
अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को अलवर जिले के पोकरण उपखण्ड मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना बचाव से संबंधित गाईड लाईन की पालना के साथ जनसुनवाई की तथा ग्रामीणों एवं शहरवासियों की समस्याओं को सुना व इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान जन अभियोग निराकरण मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते हुए दायित्वों का निर्वहन करें और जहां कहीं कोई समस्या सामने आए, उसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल समाधान खोजें ताकि लोगों को अनावश्यक देरी तथा परेशानियों का सामना नहीें करना पड़े।
इस दौरान लोगों ने खासकर ग्रामीण अंचलों में पानी, बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, सड़क, शिक्षा, महात्मा गांधी नरेगा सहित विभिन्न लोक सेवाओं और सुविधाओं के बारे में शिकायतों और समस्याओं से अवगत कराया।
जन अभियोग निराकरण मंत्री ने रायपालों की ढांणी झालरिया में पेयजल समस्या दूर करने, डिडाणिया और अन्य गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत कराने, महानरेगा में रोजगार देने, लाठी में अतिक्रमण हटाने सहित कई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारी, पार्षद तथा समाजसेवी उपस्थित थे।