रविवार, 30 अगस्त 2020

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हथियारों के डीलर को पिस्टल और गोलियों के साथ पकड़ा...

प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली 


       दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय आर्म्स डीलर बदमाश को पकड़ा जो अवैध हथियारों को दिल्ली में लाकर बेचता था। पुलिस ने उसके पास से दो 7.65 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल,एक 9 m.m पिस्टल,7 देसी कट्टे और 25 जिंदा कारतूस वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उसको पकड़कर आगे की पूछताछ कर रही हैं कि उसने दिल्ली में कितने हथियार किसको बेचे है और कौन कौन लोग इस धंधे में शामिल हैं।