रविवार, 16 अगस्त 2020

दिल्ली पुलिस ने एक महीने से गायव/अपरहण की हुई लड़की को खोज लिया,पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम...

प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली 


      दिल्ली पुलिस जब अपने किसी केस पर मेहनत करती हैं तो परिणाम अच्छा आता है। मामला दक्षिणी दिल्ली जिले के संगम विहार का है जहाँ एक महीने से एक लड़की चांदनी (काल्पनिक नाम) गायब हो गई थी। लड़की के पिता ने बेटी के अपहरण की रिपोर्ट नेब सराय थाने में दर्ज करवाई थी।


दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर उसकी तलाश शुरू करी।



फिर ये केस जिले के स्पेशल स्टाफ को सौप दिया। एस एस इंचार्ज इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने लड़की को ढूंढने के लिए मोबाइल ट्रैकिंग की तो पता चला चांदनी(काल्पनिक नाम) उत्तर प्रदेश के कासगंज में है वहा उसको खोजने एक टीम बनाकर हवलदार संजय, सुरेश व महिला सिपाही सीमा को भेजा तो पता चला कि वह दिल्ली वापिस आकर खानपुर के इलाके में है।


ये सूचना मिलते ही स्पेशल स्टाफ ने ने खानपुर में गहन तलाशी अभियान चलाकर गायब चांदनी को खोज निकाला। पुलिस इस केस में आगे की जांच कर रही है, डीसीपी अतुल ठाकुर में बताया कि इस केस को वर्क आउट करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।