मंगलवार, 18 अगस्त 2020

दो कोरोना वारियर्स को एसएसपी अल्मोड़ा ने किया आज सम्मानित...

संवाददाता : अल्मोड़ा उत्तराखंड 


      प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक जो लाक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथण्साथ मानवता का भी धर्म निभाते हुए तथा ऐसे नागरिक जो लगातार जरूरतमंदो की सहायता के साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यो में भी सहयोग एवं सहायता कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रतिदिन कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है।


इसी क्रम में *कानि. 198 नापु. पवन कुमार* पुलिस लाईन अल्मोड़ा द्वारा लाँकडाउन के दौरान पुलिस लाईन  के कार्यो के अतिरिक्त चौखुटिया क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान आमजनमानस को कविड नियमों के पालन एवं बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की गहनता से चैकिंग की गयी तथा लाॅकडाउन का पालन कराये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



*श्री विनोद खुल्बे* पुत्र चन्द्र प्रकाश खुल्बे निवासी- जे.एण्ड.जे. माॅन्टेसरी स्कूल रानीखेत द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के डिजिटल वाॅलिन्टियर्स के रूप में कार्य करते हुए अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मानवीय पहलों को आमजन तक सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है। 


दोनों कोरोना योद्वाओं को आज दिनांक 17/08/2020  के कोरोना वारियर आँफ द डे से सम्मानित किया जाता है।