संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 490 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 295 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।
काठगोदाम से 336 व्यक्ति देहरादून रेलवे स्टेशन पर पंहुचे इसी प्रकार देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 336 एवं काठगोदाम हेतु 220 व्यक्ति गये।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 26 काल प्राप्त हुई, जिनमें 25 काॅल पास हेतु एवं 1 काल मेडिकल हेतु प्राप्त हुई।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 2139 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 27834 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।