शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी ही सरकार को घेरा...

संवाददाता : इंदौर मध्यप्रदेश 


      अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास होने के बाद पूरे देश में खुशियां मनाई गईं. सभी जगहों पर लोगों ने अपने घरों में दिये जलाए और कई जगहों पर आतिशबाजी भी की गई. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के खरगोन में पुलिस ने कुछ लोगों को खुशियां मनाते वक्त सराफा बाजार में पकड़ लिया था. मध्य प्रदेश के फायरब्रैंड नेता बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।



कैलाश विजयवर्गीय ने खरगोन से सामने आए सराफा बाजार के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि आज देश के लिए गौरव का दिन हैं. अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास हुआ! सारा देश खुशियाँ मना रहा है. ऐसे में खरगोन के सराफा बाजार में उत्सव और खुशियाँ मनाते युवकों पर पुलिस कार्रवाई अनुचित है।