संवाददाता : अल्मोड़ा उत्तराखंड
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराने में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है।
दिनाॅक 10.08.2020 को कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों द्वारा एस.एस.पी. कार्यालय आकर पुलिस के लाॅकडाडन के दौरान किये गये मानवीय कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस दिन-रात अपने कर्तव्यों का पालन एवं जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद कर रही है तथा लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें इसके लिए भी उन्हें जागरूक किया जा रहा हैं।
जहां इस कोरोना संक्रमण की आपदा और संकट की घड़ी में पुलिस कर्मी हर नागरिक की हिफाजत के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं, वहीं हमारी समिति द्वारा भी पुलिस जवानों को संक्रमण से बचाने हेतु मास्क बनायें गये हैं। उक्त समिति द्वारा एस.एस.पी. अल्मोड़ा को 900 मास्क उपलब्ध कराये गये, जिनका अल्मोड़ा पुलिस आभार व्यक्त करती है।
कल्पना कृति समिति के मन्जू बिष्ट (अध्यक्ष), नीमा नगरकोटी (उपाध्यक्ष), दीपक कान्त पाण्डे (उपाध्यक्ष), कु. वन्दना सिंह (महासचिव), रंजना भण्डारी (उपसचिव), कमल कुमार बिष्ट (मुख्य संरक्षक), कु. ज्योति सतवाल (संयोजक), भवुन चन्द्र त्रिपाठी, रमेश चन्द्र तिवारी, निरंजना पाण्डे , अनीता नेगी, गीतांजली बिष्ट, भगवती त्रिपाठी, गीता बिष्ट, श्रीमती भगवती तिवारी मौजूद रहे।