सोमवार, 10 अगस्त 2020

मंत्री डॉ. मिश्रा ने हितग्राहियों को ट्राइसिकल और आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश 


      गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में निज निवास पर चार हितग्राहियों को मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत चार-चार लाख रूपये के चेक प्रदान किए। इनमें ग्राम खमेरा की सुख देवी-मान सिंह पाल, ग्राम नरगढ़ के अतर सिंह पाल, ग्राम राव की संध्या-दिनेश जाटव एवं ग्राम धीरपुरा निवासी ज्योति कुशवाह शामिल हैं।



तीन हितग्राहियों को दी ट्राइसिकल


मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम चितुआ के तीन दिव्यांग हितग्राहियों बहादुर पाल, बल्ली कुशवाह एवं श्री मुकेश मोगिया को बैटरी से चलने वाली ट्राइसिकल प्रदान की।


मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम पिसनारी पहुंचकर शोक-संवेदना व्यक्त की


मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम पिसनारी में श्री ज्वाला प्रसाद यादव के निवास पर पहुंचकर उनके पुत्र श्री अनिल यादव की मृत्यु होने पर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ढाँढस बँधाया। उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।