संवाददाता : सीतामढ़ी बिहार
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत सीतामढ़ी शिविर का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा लाभुकों को तीन पहिया वाहन उपलब्ध कराया गया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री परिवहन व्यवस्था सुलभ कराते हुए कमजोर वर्गों के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार का सृजन करना तथा पंचायत स्तर पर बस स्टॉप एवं प्रखंड स्तर पर आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण करना है।