संवाददाता : पटना बिहार
मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "हर घर नल का जल" निश्चय अंतर्गत बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में PHED विभाग द्वारा 11,501.86 करोड़ की लागत से 31,833 ग्रामीण वार्डों में 50,93,000 घरों में जलापूर्ति,पंचायती राज विभाग द्वारा 8,700 करोड़ की लागत से 55,003 ग्रामीण वार्डों में 88 लाख घरों में जलापूर्ति, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 228.87 करोड़ की लागत से 687 शहरी वार्डों में 2,01,791 घरों में जलापूर्ति एवं "घर तक पक्की-गली नालियां" निश्चय अंतर्गत बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा 12,700.00 करोड़ की लागत से 1,13,902 ग्रामीण वार्डों में बिहार के शहरी क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 585.78 करोड़ की लागत से 1898 शहरी वार्डों में योजनाओं का उद्घाटन एवं लोकार्पण I