बुधवार, 26 अगस्त 2020

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर -भोपाल वाणिज्यिक विमान सेवा शुरू करने के निर्णय का किया स्वागत...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने मंगलवार केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी को ट्वीट कर बिलासपुर से भोपाल कमर्शियल हवाई सेवाएं प्रारम्भ करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है की छत्तीसगढ़ को हवाई सेवा का असल फायदा तभी मिलेगा जब बिलासपुर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुम्बई जैसे महानगरों से जोड़ा जाएगा। यात्रियों की अधिक संख्या होने से आर्थिक रूप से भी ऐसा करना ज़्यादा लाभप्रद विकल्प होगा। उन्होंने आशा जताई है की केंद्र सरकार इस पर विचार करेगी।