शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 217 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास...

संवाददाता : पटना बिहार 


      मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1402 करोड़ रुपये की लागत से 68.50 किलोमीटर बिहटा-सरमेरा (SH-78) पथ के डुमरी सरमेरा खंड के निर्माण कार्य और बाघी-बरबीघा पथ (SH-83) के कि.मी.11.4 एवं कि.मी.12.5 के बीच रेलवे ऊपरी पुल (ROB) का पहुंच पथ समेत 5024 करोड़ रुपए की लागत से 217 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।