शनिवार, 8 अगस्त 2020

पहली फोटो प्रजा टुडे के पास...दुबई से आ रहा एअर इंडिया का एक विमान केरल के कोझीकोड स्थित हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


दुबई से आ रहा एअर इंडिया का एक विमान शुक्रवार शाम केरल के कोझीकोड स्थित हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दरअसल विमान रनवे पर फिसलने के बाद 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा और दो टुकड़ों में टूट गया। विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विमान में 191 लोग सवार थे। इस विमान हादसे में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मृत्यु हो गई है।



विमान वंदे भारत मिशन के तहत कोरोना काल में फंसे यात्रियों को दुबई से लेकर आ रहा था। डीजीसीए का कहना है कि हादसा खराब मौसम और भारी बारिश के चलते हुआ। फिलहाल डीजीसीए ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। एयर इंडिया के इस विमान ने शुक्रवार शाम करीब 4.45 बजे दुबई से उड़ान भरी थी और शाम 7 बजकर 41 मिनट पर कोझिकोड हवाई अड्डे पर लैंडिंग के प्रयास में यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।



सुरक्षित 127 यात्रियों का 13 अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


विमान के पायलट विंग कमांडर साठे व को पायलट की भी इस विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पायलट दीपक वसंत साठे एयर इंडिया से जुड़ने से पहले भारतीय वायुसेना में थे और वहां से विंग कमांडर के पद से रिटायर हुए थे। साठे ने 1981 में एयरफोर्स एकेडमी से स्वार्ड ऑफ ऑनर के साथ ग्रेजुएशन किया था और काफी अनुभवी पायलट थे। 2003 से वे इस कैरियर में थे।