सोमवार, 3 अगस्त 2020

पं. खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान से 22 कोविड पेसेन्ट स्वस्थ्य होकर हुये डिस्चार्ज...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश 


      पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेदिक संस्थान के कोविड केयर सेंटर से रविवार को 22 कोरोना पॉजीटीव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। ज्ञात हो कि इस चिकित्सालय में सामान्य प्रोटोकाल के साथ काढ़े का उपयोग भी किया जा रहा है।


डिस्चार्ज हुए रोगियों द्वारा चिकित्सालय की सुविधा, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ के व्यवहार एवं साफ-सफाई व्यवस्था के प्रति अपनी खुशी जाहिर की तथा चिकित्सालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।



आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कावरे ने पूरी चिकित्सालय टीम को बधाई और मरीजों को स्वस्थ होने पर शुभकामनायें दी हैं।


डिस्चार्ज के समय संस्थान के प्राचार्य डॉ उमेश शुक्ला,  उप अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी डॉ हरी प्रकाश शर्मा, डॉ मनीष कुमार, डॉक्टर विजेता रघुवंशी द्वारा इन रोगियों को ठीक होने पर बधाई देते हुए 7 दिन तक घर पर रहने की सलाह दी गई। साथ ही चिकित्सालय स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।