रविवार, 16 अगस्त 2020

परिवहन आयुक्त ने परिवहन भवन पर किया झंडारोहण, देशभक्ति गीत की दी प्रस्तुत...

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


      74वे स्वतंत्रता दिवस पर परिवहन भवन में परिवहन आयुक्त के शासन सचिव रवि जैन ने झंडारोहण किया एवम राष्ट्र गान का गायन किया गया। इस अवसर पर जैन ने कहा कि परिवहन विभाग आमजन से सीधे जुड़ाव वाला विभाग है, इसलिए अपने कार्य और व्यवहार से लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत देने का प्रयास किया जाना चाहिये।

 


 

उन्होंने  सभी कर्मचारियों को संकल्प दिलाया कि वे दिन रात मेहनत कर कोरोना के कारण पिछले महीनों में विभागीय काम काज की धीमी गति की भरपाई कर एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। जैन ने इस अवसर पर एक देशभक्ति गीत की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर सभी अपर परिवहन आयुक्त एव विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।