संवाददाता : जयपुर राजस्थान
अगस्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, ओ.पी. बुनकर ने अम्बेडकर भवन स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सभागार में शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की।
बनुकर ने जिला अधिकारियों को कहा कि प्रदेश में 80 लाख पेंशनर्स सामाजिक सुरक्षा पेंशन से प्रतिमाह लाभान्वित हो रहे हैं किन्तु करीब सवा लाख पेंशनर्स ऎसे हैं जिनके खातों में त्रुटियों के कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अतः जिलाधिकारी विशेष अभियान चलाकर इन्हें दुरूस्त करावें।
उल्लेखनीय है कि इस माह में ही ऎसे करीब साढ़े पन्द्रह हजार खातों का दुरूस्तीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत चार माह पूर्व प्रदेश में जनकल्याण हेतु लागू फ्लैगशिप योजनाओं में से चार योजनाएं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की है। इनमें मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशनयोजना, वृद्धजन एवं एकल नारी सम्मान पेंशन योजना तथा पालनहार योजना शामिल है।
निदेशक ने पालनहार योजना में बकाया प्रकरणों के निस्तारण का कार्य अगस्त माह में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों में पीडित व्यक्ति से दूरभाष पर संपर्क कर उसकी समस्या का संवेदनशीलता से त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक (सतर्कता एवं प्रशासन), अतिरिक्त निदेशक (एससीएसपी) अतिरिक्त निदेशक (छात्रावास एवं छात्रवृत्ति), अतिरिक्त निदेशक (योजना), अतिरिक्त निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), अतिरिक्त निदेशक (पेंशन व पन्नाधाय), उपनिदेशक (प्रशासन) विभागीय योजनाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।