संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
प्रदेश के काश्तकारों के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। सेब उत्पादकों के लिए एंटी हेलनेट वरदान साबित हो रहा है। उत्तरकाशी में मुख्य औद्यानिकी फसलों की ओलावृष्टि से सुरक्षा के लिये 10 लाख वर्ग मी० ऐंटी हेलनेट 75% अनुदान पर उपलब्ध कराया गया है।
फलों एवं अन्य औद्यानिकी फसलों के उचित विपणन और परिवहन के लिए 6 हजार प्लास्टिक किल्टा, 2 लाख करोगेटेड बॉक्स 50% अनुदान पर उपलब्ध कराया गया है। इससे उत्तरकाशी जिले में सेब सहित अन्य औद्यानिकी फसलों से जुड़े काश्तकारों को काफी लाभ हुआ है।