रविवार, 2 अगस्त 2020

राज्यपाल ने शहीद रोहिन कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हमीरपुर जिला के हिमाचल के सपूत शहीद रोहिन कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। रोहिन कुमार शनिवार पुंछ में पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान गोलीबारी में शहीद हो गए।

 


 

दत्तात्रेय ने अपने शोक संदेश में कहा कि रोहिन कुमार ने देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है और देश व प्रदेश को उनकी शहादत पर गर्व है।

 

राज्यपाल ने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।