मंगलवार, 25 अगस्त 2020

सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय के संचालन के उद्देश्य से 3304 अनाच्छादित पंचायतों में नौवीं कक्षा का शुभारम्भ किया...

संवाददाता : पटना बिहार


बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :


      मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा सोमवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना में नवनिर्मित विभिन्न भवनों का उद्घाटन तथा बिहार के सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय के संचालन के उद्देश्य से 3304 अनाच्छादित पंचायतों में नौवीं कक्षा का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी इच्छा थी कि हर ग्राम पंचायत में मध्य विद्यालय की स्थापना करने करें।

👉 माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संजय गांधी जैविक उद्यान में नवनिर्मित विभिन्न इंक्लोजरों का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में मुफ्त वाई-फाई सेवा का भी माउस क्लिक कर लोकार्पण किया। उद्घाटन होने वाले इंक्लोजरों में नवनिर्मित घड़ियाल इंक्लोजरों, नवनिर्मित दो सिंग वाले गैंडे के इंक्लोजर, नवनिर्मित गैंडा संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र तथा नवनिर्मित हाइना इंक्लोजर शामिल है।

👉 पटना जू को अत्याधुनिक बनाने हेतु बेल्ट्रॉन, बिहार द्वारा वाई-फाई की सुविधा शुरू की गयी है। इसके द्वारा यहां आने-वाले दर्शक फ्री हाई-स्पीड इंटरने का उपयोग कर जू से संबंधित तथा अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने पटना जू में विभिन्न जीव जंतुओं का अवलोकन किया। साथ ही उनके खान-पान, दिनचर्या एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक सुझाव दिये।

👉 उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान वन्य जीवों की बेहतर देखभाल एवं बेहतर कार्य करने के लिए कोरोना वारियर के रूप में 34 लोगों को सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री ने 4 अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

👉 वहीं मुख्यमंत्री ने अमृत योजना के तहत कंकड़बाग टेंम्पु स्टैंड के पास नवनिर्मित पार्क का किया लोकार्पण। साथ ही वृक्षों की पहचान सहित विस्तृत जानकारी हेतु क्यू.आर. कोड, पटना पार्क प्रमंडल पटना की वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप का भी लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्क परिसर में पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री के समक्ष पार्क के निर्माण से संबंधित लघु फिल्म भी दिखायी गई।




👉 पटना पार्क प्रमंडल द्वारा सभी पार्कों की विस्तृत अद्यतन जानकारी हेतु वेबसाइट www.patnapark.com बनाया गया है जिसका मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया है। इसके माध्यम से पटना के सभी पार्क संबंधित जानकारी, पौधों की जानकारी, पार्क में दर्शकों की सुविधाएं, कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पर्यटकों की सुविधा हेतु ‘Patna Park Mobile App’ विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से पर्यटक पार्कों के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे एवं भ्रमण के लिए टिकट भी बुक करा सकेंगे।

👉 वहीं इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत Q.R. कोड है। अब स्मार्ट फोन के जरिये Q.R कोड स्कैन कर पेड़-पौधों की पूरी कुंडली जानी जा सकेगी। हम किसी भी मोबाइल स्कैनर से स्कैन कर पौधों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पटना पार्क प्रमंडल, पटना के वृक्षों की विस्तृत जानकारी हेतु सभी वृक्षों की प्रजाति को Q.R. कोड दिया गया है।

👉 कोविड-19 की रोकथाम को लेकर अररिया जिला प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुये कि कंटेनमेंट जोन के सभी हाउसहोल्ड के लोगों की टेस्टिंग एवं कंटेनमेंट जोन की बैरिकेडिंग करें। साथ ही उन्होंने कोविड-19 की जांच के निर्धारित लक्ष्य को हरहाल में पूरा करने का निर्देश दिया।

👉 कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर गया जिला प्रशासन हर स्तर पर काम कर रहा है। जिलाधिकारी निर्देश देते हुए कहा कि जिन प्रखंडों में विगत 3 दिनों से रैपिड एंटीजन किट से जांच में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं, वैसे संबंधित प्रखंडों की कोरोना सैम्पल जांच RT-PCR से करायी जाय। उन्होंने कहा कि RT-PCR के सैम्पलिंग पर जोर दें। अधिक से अधिक RT-PCR से ही सैम्पल की जांच करें।

👉 भोजपुर जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल आरा के साथ बाजार समिति एवं अनाईठ आरा के पथों की जांच की। जांच के बाद जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल आरा को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब इस पथों की मरम्मती कराना सुनिश्चित करें।

👉 मोतिहारी जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में 'फिट इंडिया फ्रीडम रन' के तहत लघु दौड़ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ रहने के लिए ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत रन का आयोजन कराएं। उसी कड़ी में रन का आयोजन किया गया। क्योंकि कोरोना को फेस करना है तो व्यायाम करना आवश्यक है।

👉 आगामी विधानसभा चुनाव के स्वच्छ, निष्पक्ष, सहभागितापूर्ण सफल आयोजन हेतु सीतामढ़ी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने 23 कोषांगों का गठन कर वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी सहित कर्मियों की तैनाती की है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने कोषांग के कार्यों को जवाबदेही के साथ ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया है।