शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

संभागीय आयुक्त ने की स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियाें की समीक्षा...

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


      संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्र ने जयपुर में 15 स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 

 

संभागीय आयुक्त कार्यालय में गुरूवार दोपहर हुई बैठक में जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा, जयपुर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त आयुक्त गिरीश पाराशर, सेना की ओर से कर्नल वाई.एस.यादव शामिल हुए।

 


 

मिश्रा ने 15 अगस्त को अमर जवान ज्योति पर होने वाले कार्यक्रम की बैठक, सफाई व्यवस्था, पार्किंग सहित आयोजन के विभिन्न पक्षों पर सम्बन्धित अधिकारियोें को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

 

उन्होंने सभी कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास के बारे में जानकारी ली एवं समुचित डॉक्यूमेंटेशन के निर्देश दिए।