संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
सरोवर नगरी नैनीताल विभिन्न झीलों की सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है। नैनीताल की सबसे प्रमुख नैनी झील का पहली बार आंतरिक प्रोफाइल विकसित किया जा रहा है। ISRO व सुदूर संवेदी संस्थान (IIRS) के सहयोग से झील की depth mapping, जैवविविधता व पेयजल गुणवत्ता का विश्लेषण किया जा रहा है। झील में गिरने वाले नालों व कचरे पर नियंत्रण की 13 CCTV कैमरों व 2 कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।