संवाददाता : बैतूल मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से शराब पिलाकर गैंग रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना पुलिस कोतवाली के शास्त्री वार्ड का है। जहां बीते 3 अगस्त को पांच युवकों ने नाबालिग को अपहरण कर कृत्य को अंजाम दिया।
फिलहाल संदेह के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं।बैतूल पुलिस कोतवाली के टीआई अनिल पुरोहित ने बताया कि बीते 3 अगस्त को 14 साल की नाबालिग रात साढ़े 11 बजे के बीच घर से लापता हो गई थी।
इसके अगले ही दिन परिजनों ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस नाबालिग की तलाश कर ही रही थी कि वह 5 अगस्त को अपने घर पहुंच गई।
जब नाबालिग से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि 5 अगस्त की रात अंडर ब्रिज के नीचे पांच युवकों ने नशीला पदार्थ देकर उसके साथ गैंग रेप किया। टीआई ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप समेत पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ तीन आरोपियो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि दो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।