संवाददाता : जयपुर राजस्थान
श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को अलवर जिले के एमआईए क्षेत्र स्थित गांव कैमाला में पहुंचकर मृतकों के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि 23 अगस्त की रात्रि को ग्राम कैमाला में एक मकान ढहने से एक ही परिवार केे 4 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।
श्रम राज्य मंत्री जूली ने संवेदना कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। श्रम राज्य मंत्री ने हादसे में जीवित बची प्रभावित परिवार की महिला हारूनी को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रूपये की सहायता राशि का चैक भेंट किया ।
श्रम राज्य मंत्री ने जीवित बची बेटी की परवरिश एवं अन्य परिजनों की मदद कराने का विश्वास दिलाते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेटी को पालनहार योजना से तुरन्त जोडे़ तथा उसकी मां की विधवा पेंशन तुरन्त शुरू करें। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए आवास योजना में मकान स्वीकृति के प्रस्ताव बनाने, परिवार को बीपीएल में जुड़वाने तथा तुरन्त खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने के निर्देश दिये।
श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर शहर में स्थित पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री ईश्वर लाल सैनी के निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी। पूर्व मंत्री श्री ईश्वर लाल सैनी का निधन 23 अगस्त को हो गया था।
इसके पश्चात श्रम राज्य मंत्री जूली ने अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं उद्योगपति स्वर्गीय रमन गुप्ता के निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने समाजसेवी स्वर्गीय आर.के शर्मा के अन्तिम संस्कार में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पिल की।
श्रम राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई
श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को अलवर जिले के सर्किट हाउस में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए जनसुनवाई सुनाई की जिसमें 107 से अधिक लोगों ने अपनी परिवेदनाएं श्रम राज्य मंत्री को दी। श्रम राज्य मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरन्त संबंधित अधिकारियों को फोन पर आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।