संवाददाता : मुंबई महाराष्ट्र
सोने की कीमतों में लगातार 16वें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमतें पहली बार 57 हजार रुपये के पार पहुंच गई।
वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर 77 हजार रुपये पर पहुंच गई. कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर के चलते सोने के दाम चढ़े हैं।
दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स दो साल से भी निचले स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा केन्द्रीय बैंकों की तरफ से और प्रोत्साहनों की उम्मीद और चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से सोने की कीमतों में उछाल आया।
शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव अब तक के नए उच्चतम स्तर पर 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार को ये 57,002 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इस दौरान सोने में 6 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज हुई है. वहीं, मुंबई में सोने के दाम बढ़कर 56254 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए।