संवाददाता : जयपुर राजस्थान
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राजधानी जयपुर के स्मारकों तथा सरकारी इमारतों को रंगीन लाइटों से सजाया गया।
राजधानी की सभी प्रमुख सरकारी इमारतों पर रोशनी की गई। विधानसभा भवन, अमर जवान ज्योति, शासन सचिवालय सहित विद्युत भवन, आवासन मण्डल, उच्च न्यायालय, कृषि पंत भवन एवं स्टेच्यु सर्किल आदि स्थान खूबसूरत रोशनी में जगमगा गये।