गुरुवार, 27 अगस्त 2020

उद्यमी माइंडसेट बूटकैम्प के समापन में बोले डिप्टी सीएम...

संवाददाता : नई दिल्ली


      उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बुधवार ऑनलाइन ईएमसी बूटकैंप के समापन समारोह में शामिल हुए। स्टूडेंट्स की उद्यमिता क्षमता बढ़ाने के लिए आयोजित यह पहला शिविर था। दस जून से तीन अगस्त तक चले इस शिविर में आठ सहयोगी संस्थाओं ने भाग लिया। इसमें 14 बैचों का गठन किया गया था। प्रत्येक बैच में 25 से 32 छात्र शामिल थे।

 

समापन के मौके पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने छात्रों के साथ ही ईएमसी टीम के सदस्यों को ऑनलाइन बूटकैम्प के सफल समापन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है।

 


 

इस शिविर की खासियत आज रही कि छात्रों ने पूरे सत्र का संचालन स्वयं किया और अपने अनुभव साझा किए। श्री सिसोदिया ने पूरे सत्र में छात्रों को प्रेरित किया। विभिन्न गतिविधियाँ में छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। RPVV हरि नगर के छात्र पुष्पिंदर ने अपने साथी छात्रों द्वारा साझा किए गए अनुभवों के आधार पर तुरंत एक रैप गीत तैयार किया। 

 

छात्रों ने बताया कि इस शिविर में उन्होंने उद्यमी मानसिकता का महत्व समझा है। उन्होंने टीम में काम करना और टीम नेतृत्व करना भी सीखा है। शिविर में छात्रों को दिए गए विषयों में टीम निर्माण, सहयोग, नेतृत्व, स्थिरता तथा वास्तविक जीवन से जुड़े पहलू शामिल थे। 

 

शिविर के आयोजन में उद्यम शिक्षा, अकाडासिया, स्कूल ऑफ फ्यूचर, किडजप्रेन्यूर, उल्टाभोंपू, द ग्लोबल एजुकेशन एंड लीडरशिप फाउंडेशन, अलहोमोरा और यूथ स्टार्टअप नेटवर्क ने सहयोग किया।

 

मुख्य विशेषताएं:

- छात्रों ने पूरे सत्र का संचालन स्वयं किया और अपने अनुभव साझा किए

- आरपीवीवी हरि नगर के पुष्पिंदर नामक छात्र ने अपने साथी छात्रों द्वारा साझा किए गए अनुभवों के आधार पर तुरंत एक रैप गीत तैयार किया।