संवाददाता : जयपुर राजस्थान
राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली रविवार को झुंझुनू जिले की मलसीसर तहसील की ग्राम पंचायत कोलिंड़ा के शहीद मोहसिन खान के घर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजे गए शोक संदेश को शहीद के पिता सेवानिवृत सुबेदार सरवर अली खान को देकर सांत्वना व्यक्त कर गमजदा परिजनों की हिम्मत बढ़ाई।
उन्होेंने कहा कि राजस्थानी की सरजमी ने ऎसे सपूतों को जन्म दिया है, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान कर मुल्क और सहदों की हिफाजत की है, शहीदों पर फख्र है, सीएम गहलोत ने संदेश के जरिये शहीद मोहसिन खान की शहादत पर उनके हक में दुआाएं कर गमजदा परिवार को खुदा से सब्रे जमील देने की दुआं की है।
उल्लेखनीय हैं कि शहीद मोहसिन खान गत दिनों जम्मु कश्मीर के क्षेत्र नौशेरा में अपनी ड्यूटी करते समय पाकिस्तान की और से की गई सीज फायर का उल्लगन में हुई मुठभेड में वीरगति को प्राप्त हो गए थे।