मंगलवार, 22 सितंबर 2020

आगामी बिहार विधानसभा,ब्रजगृह सह मतगणना स्थल कृषि बाजार सीमित अररिया के प्रांगण का निरीक्षण एवं आकलन किया गया...

संवाददाता : पटना बिहार


      अररिया आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को विभिन्न स्तरों पर बेहतर ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच द्वारा ब्रजगृह सह मतगणना स्थल कृषि बाजार सीमित अररिया के प्रांगण का निरीक्षण एवं आकलन किया गया।