संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने स्थानीय सेक्टर-38 वैस्ट में श्रम ब्यूरो भवन के उद्घाटन के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के बनने से डेटा और रिसर्च के मामले में इस क्षेत्र को सुविधा होगी और हरियाणा को भी इससे काफी लाभ होगा।
शुक्रवार यहां जारी एक बयान में अनूप धानक ने कहा कि श्रम ब्यूरो सांख्यिकीय सूचकांकों में अग्रणी संगठन है और पिछले 100 वर्षों से डेटा निर्माण में कार्यरत है। इससे नीति-निर्माण को मजबूती मिली है।
उन्होंने कहा कि ब्यूरो द्वारा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, खेतीहर एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, मजदूरी दर सूचकांक तथा उद्योगों के संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों में औद्योगिक संबंधों, सामाजिक स्थितियों आदि से संबंधित आंकड़े प्रकाशित किए जाते हैं।
इनमें से प्रत्येक सूचकांक तथ्य आधारित नीति-निर्माण का महत्वपूर्ण घटक होता है। उन्होंने बताया कि इन सूचकांकों के संकलन के लिए श्रम विभाग हरियाणा के यमुनानगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों के मूल्य संग्राहक और मूल्य पर्यवेक्षक इसके प्राथिमक एजेंट हैं। वे लेबर ब्यूरो को उपभोक्ता मूल्यों का समय पर संग्रहण और प्रेषण सुनिश्चित करते हैं।
पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि राज्य के आर्थिक और सांख्यिकीय विश्लेषण विभाग और श्रम विभाग, लेबर ब्यूरो की ओर से अनेक अवसरों पर फील्ड वर्क करते रहे हैं। ब्यूरो के वार्षिक और त्रैमासिक रोजगार सर्वेक्षणों की सफलता जिलों में डेटा संग्रहण कार्य के समयबद्ध पर्यवेक्षण और सुविधा प्रदान करने के कारण ही संभव हो पाई है। इसके अलावा, श्रम विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न श्रम अधिनियमों के तहत श्रम ब्यूरो को वार्षिक रिटर्न भी उपलब्ध करवाया गया है।