सोमवार, 14 सितंबर 2020

चम्पारण स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण किया गया,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुये...

संवाददाता : पटना बिहार


बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :



      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार पारादीप-मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका सेक्शन बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, चम्पारण स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुये।

 



कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर पूरे तौर पर सरकार सजग है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं। स्थिति में उतरोत्तर सुधार हो रहा है। कोरोना का संक्रमण घट रहा है और रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है। बिहार की रिकवटी रेट लगभग 90 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 12 प्रतिशत अधिक है।

 



वहीं बाढ़ की स्थिति अब पूरी तरह से लगभग सामान्य हो चुकी है। बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभी तक बाढ़ प्रभावित 17,25,201 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से कुल 1,035.12 करोड़ रुपये जी.आर. की राशि भेजी जा चुकी है। सभी लाभान्वित परिवारों को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित भी किया गया है।

 



रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 490 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 11 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

 



बहुप्रतीक्षित एवं बहुचर्चित दरभंगा हवाई अड्डा से जल्द ही दिल्ली, मुम्बई एवं बेंगलुरु के लिए प्रत्येक दिन स्पाइस जेट की फ्लाइट उड़ान भरेगी। केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी द्वारा हवाई अड्डा के ट्रर्मिनल का निरीक्षण के दौरान इसकी घोषणा की गयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार का महा पर्व छठ के अवसर पर मिथिलावासियों को तोहफा स्वरूप नवम्बर के पहले सप्ताह से हवाई सेवा प्रारम्भ कर दी जाएगी।

 



अररिया जिला पदाधिकारी ने गरीब कल्याण योजना की समीक्षा बैठक की। उन्होंने आरसीडी, आरडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, मनरेगा, आवास निर्माण, जल-जीवन-हरियाली, डिजिटल इंडिया, जिला पंचायतीराज, शौचालय निर्माण इत्यादि से जुड़े कार्यों की प्रगति को लेकर गहन समीक्षा की। साथ ही उन्होंने लम्बित सभी कार्यों के निष्पादन को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 


 



कोविड-19 की रोकथाम को लेकर समस्तीपुर जिला प्रशासन हर स्तर पर काम कर रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में चलंत स्वास्थ्य दल द्वारा कोविड-19 की जांच की जा रही है। पतैली पंचायत, सरायरंजन और बिथान में लोगों की रैपिड एंटीजन, RT-PCR और ट्रूनेट जांच हेतु सैम्पल लिया गया।

 



सारण जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने छपरा शहर में अस्थाई Covid-19 जांच केंद्र का उद्घाटन किया। अब शहर में तीन जगहों पर कैम्प लगाकर कोविड संक्रमण की जांच होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच से ही संक्रमण की चेन टूटेगी। कोरोना पॉजिटिव की दर में भारी गिरावट आयी है। रिकवरी रेट 88 प्रतिशत से ऊपर है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग घबराएं नहीं,आगे आएं और जांच कराएं।

 



बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बेल के इंजीनियर द्वारा सीतामढ़ी जिले के कमल गर्ल्स स्कूल में सेक्टर पदाधिकारियों का विधानसभा वार ईवीएम वीवीपैट हैंड्स ऑन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। दो पालियों में रीगा, सीतामढ़ी, बथनाहा और परिहार विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम वीवीपैट हैंड्स ऑन का प्रशिक्षण दिया गया। जिले के 298 सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम वीवीपैट की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की जा रही है।



 

जहानाबाद जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सदर प्रखंड के किनारी एवं नौरू पंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन किया। जिला पदाधिकारी ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर की चाबी ग्रामीणों को सौंपते हुए कहा कि शौचालय का उपयोग करें ताकि स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके।

 



मुजफ्फरपुर जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन- 2020 को लेकर आम मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप लोगो का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने स्वीप जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड- 19 को देखते हुए प्रचार-प्रसार के क्रम में कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जाएगा।

 



नवादा जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गयी। 16 सितम्बर से 29 सितम्बर 2020 तक इंटेंसिफाइड डायरिया कंट्रोल फोर्टनाइट मिशन के तहत डायरिया उन्मूलन एवं बिटामिन ’ए’ छमाही गहन खुराक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक की गई है। वहीं बिटामिन ’ए’ की खुराक एवं डायरिया की रोकथाम हेतु ओआरएस का वितरण को लेकर जिला स्तर पर माइक्रोप्लान बना लिया गया है।

 



मोतिहारी जिलाधिकारी ने जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से मुख्यमंत्री उज्ज्वल दृष्टि अभियान के तहत निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 50 वर्ष के ऊपर की आयु के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के अधिकारी को 50 वर्ष से अधिक आयु के जरूरतमंद, गरीब, असहाय लोगों को चश्मा देने का निर्देश दिया है।

 



मधेपुरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से रवाना किया। जागरूकता रथ दोनों अनुमंडलो में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार अगले तीन दिन तक गतिशील रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जागरूकता रथ नए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। साथ ही नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।