संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी देहरादून के द्वारा जनपद मे अवैध नशे व तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में थाना नेहरू कॉलोनी में गठित पुलिस टीम के द्वारा रात्रि में दो स्मैक तस्करों को जोगीवाला चैकिंग बैरियर पर मुखबिर की सूचना पर 201.60 ग्राम स्मैक जिसकी कमीत पुलिस ने करीब दस लाख रूपये बताई है।
जिनके द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बरामद स्मैक को खरीदने के लिए दोनों अभिषेक भाटिया की स्विफ्ट डिजायर कार से बीते सप्ताह की सुबह फतेहगंज बरेली गए। वहां पर मामू नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर देहरादून आ रहे थे। पकड़े गए दोनों व्यक्ति काफी समय से देहरादून में स्मैक तस्करीका कार्य कर रहे थे। दोनो आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
चौकी प्रभारी जोगीवाला प्रवीण पुन्डीर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से मिली स्मैक की कीमत तकरीबन दस लाख रूपये बताई है । तस्करी में पकड़े गये आरोपियों मे से अभिषेक यादव उर्फ नीटू नैशविला रोड़ शिवम अरोड़ा चुक्खुमौहल्ला कोतवाली नगर देहरादून है।
पुलिस टीम में मुख्य रूप से शामिल क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी,प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी राकेश कुमार गुसाईं एस.एसआई.राज विक्रम सिंह पवार, एसआई प्रवीण सिंह पुंडीर चौकी प्रभारी जोगीवाला एसआई राकेश पुन्डीर, का. विजय, का. दीप प्रकाश, का. गंभीर, का.संदीप, का. गब्बर सिंह, का. प्रदीप कुमार, का. विनोद बंगारी,का. किरन,का. आशीष शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।