मंगलवार, 8 सितंबर 2020

कोरोना संक्रमण को रोकने में किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही नहीं बरतें : जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


      जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने बांसवाडा जिले में कोरोना वायरस कोविड़-19 संक्रमण के बढ़ते प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी सम्बद्ध अधिकारियों को सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिये हैं। बामनिया सोमवार को बांसवाडा के जिला कलेक्ट्रेट में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे है । इस मौके पर उन्होंने सभी सम्बद्ध अधिकारियों से अब तक किये गये उपायों का फीडबेक लिया और जानकारी ली।

 

उन्होंने पीएमओ और सीएमएचओ को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में क्वारंटाईन एवं आईशोलेशन वार्ड सहित सम्पूर्ण चिकित्सालय में बाथरूमों को ठीक करवाने सहित साफ-सफाई के साथ अस्पताल में शुद्ध पेयजल व्यवस्था एवं बिजली के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये।

 


 

उन्होंने आने वाले मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े इसके लिए अस्पताल में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष पर स्टाफ की तैनातगी सुनिश्चित करने, पीएससी सीएस सी पर जांच के दौरान चिकित्सा टीम के साथ अन्य विभाग के कर्मचारियों को भी लगाने, उन्होंने जिलेभर में एम्बुलेन्सों की व्यवस्था की जानकारी ली अैार कुशलगढ़ सहित अन्य चिकित्सालयों में एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्थाएं रखने तथा जिला चिकित्सालय सहित पीएचसी, सीएचसी अस्पतालों में स्टाफ की 24 घंटे तैनातगी सुनिश्चित करने और अपने-अपने क्षेत्र में आमजन को घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के प्रति जागरूक करने और सम्बद्ध चिकित्साधिकारियों को इसकी पुख्ता मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिये।

 

 उन्होंने महात्मा गांधी चिकित्सालय में पेयजल की समस्या पर बोरवेल  लगाने पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए विधायक मद से काम करवाते हुए पेयजल के पुख्ता इंतजाम  करवाएं। उन्होंने सभी सम्बद्ध अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को बचाने एवं उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आपस में सामंजस्य और तालमेल बिठाकर कार्य करने की हिदायत दी तथा दो दिन में इसकी रिपोर्ट देने के सख्त निर्देश दिये। 

 

बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्री काविन्द्र सिंह सागर,संबंधित सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।टीएडी मंत्री ने इसी के साथ जिले के सीमावर्ती राज्यों से आने-जाने वाले प्रवासियों की चैकपोस्टों पर जांच करने में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने के भी निर्देश दिये ताकि अन्य राज्यों से आने वाले संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हो सके और जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके। 

 

इसी के साथ उन्होंने नगर परिशद् में भी नियंत्रण कक्ष में कार्मिकों की 24 घंटे तैनातगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगरपरिषद के सभापति ने शहर की पेयजल व्यवस्था को सुचारु करने पर जोर दिया । जिस पर श्री बामनिया ने जलदाय विभाग के अघिक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि वे शहर में पेयजल व्यवस्था में आ रही समस्या का प्राथमिकता के साथ समाधान कर शहर में पानी की माकूल व्यवस्था करे।

 

बैठक में जिला कलक्टर  अंकित कुमार सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण वायरस के तहत किये जा रही तमाम गतिविधियों से मंखी को अवगत करवाया। टीएडी मंत्री ने छोटी सरवन क्षेत्र के आधे दर्जन से अधिक क्षेत्रों का किया दौरा

 

जनजाति क्षेत्रीय क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने सोमवार को छोटी सरवन क्षेत्र का सघन दौरा कर वर्षा से उत्पन्न हालातों की जानकारी ली और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं व मांगों को सुना।