संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, इस पुनीत कार्य में स्वस्थ व्यक्ति को अपनी भागीदारी अवश्य करनी चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी व्यक्ति की अमूल्य जिंदगी को बचाया जा सकता है।
वे रविवार अंबाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र वितरित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर रक्त की 240 यूनिट एकत्रित की गई।
कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिवस सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनकी कार्यशैली का पूरी दुनिया लोहा मानती है।