रविवार, 20 सितंबर 2020

मंत्री पटेल ने 342 परिवारों को वनाधिकार-पत्र सौंपे...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश 


      किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को हरदा में आयोजित वनाधिकार उत्सव में अनुसूचित जनजाति के 342 परिवारों को वनाधिकार-पत्र (पट्टे) सौंपे।


इस मौके पर मंत्री पटेल ने कहा कि वनवासियों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है। भोले-भाले आदिवासी प्रक्रियाओं से भली-भाँति अवगत नहीं होते, अतएव वन विभाग और अन्य विभागों के कर्मचारी पट्टा संबंधी प्रक्रिया पूरी करने में मददगार बनें।



मंत्री पटेल ने निर्देश दिये कि वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारी स्वयं गाँव-गाँव जाकर एक-एक घर में सर्वे करें और ऑनलाइन आवेदन संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करायें। श्री पटेल ने ताकीद की कि सभी हितग्राहियों को एक माह में वनाधिकार-पत्र प्रदान करना सुनिश्चित किया जाये। इसके लिये आवश्यकतानुसार ग्राम सभाओं की बैठक कर प्रस्ताव पारित कराया जाये।


मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले में 210 ग्राम पंचायतें और 42 वन ग्राम हैं। जिले में 34 प्रतिशत आबादी आदिवासी वर्ग की है। उन्होंने कहा कि इन सभी को उनके कब्जे की जमीन पर अधिकार देना सरकार की प्राथमिकता है।


कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में अनुसूचित जनजाति के लोग और अधिकारीगण मौजूद थे।