संवाददाता : रांची झारखंड
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निदेश के बाद डकरा निवासी सीसीएलकर्मी जयगोविंद का अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में रीति रिवाज के साथ हो गया। इससे पूर्व 29 अगस्त से जयगोविंद का पार्थिव शरीर रिम्स में रखा हुआ था। वे कोरोना संक्रमित थे। इस बाबत मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री एवं उपायुक्त रांची को मामले में संज्ञान लेने को कहा था।
प्रशासनिक सहयोग से हुआ अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए SDO रांची को निर्देश दिया गया कि पार्थिव शरीर का रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाए। इसके बाद पार्थिव शरीर का हरमू मुक्तिधाम में प्रशासनिक सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया।
बच्ची के हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करें
मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर में पांच वर्षीय बच्ची की हत्या को अत्यंत दुःखद घटना कहा है। मुख्यमंत्री ने मामले की त्वरित जांच कर सख्त कार्यवाई करने का निदेश उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम व झारखण्ड पुलिस को दिया है।
आदेश के बाद एसआईटी का हुआ गठन
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम ने बताया कि मामले में दोषियों को पकड़ने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। केस को स्पीडी ट्रायल के तहत निष्पादित कर दोषियों को कठोरतम सजा दिलवायी जायेगी।
तीन दिन से लापता थी बच्ची
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि पांच वर्षीय बच्ची का शव मिला है। बच्ची के परिजनों ने तीन दिन पूर्व थाना में लापता होने की जानकारी दी थी।