शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार सभी आवश्यक कदम उठा रही...

संवाददाता : पटना बिहार


बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :


      मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। आपको बतादें कि कोरोना संक्रमितों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। बिहार की रिकवरी रेट बढ़कर 88 प्रतिशत हो गयी है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 11 प्रतिशत अधिक है। वहीं चिकित्सकीय गुणवत्ता भी काफी बेहतर हुई है। अबतक 1,23,404 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीज अब 16,107 ही बचे हैं।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर नियमित रूप से वरीय पदाधिकारीगण अस्पतालों में विजिट कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क का उपयोग काफी प्रभावी सिद्ध हुआ है। इसे लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई है। आज की तारीख में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपील का असर भी दिख रहा है।

बाढ़ की स्थिति में सभी जगहों पर काफी सुधार हुआ है। नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतों के 83 लाख 62 हजार 451 लोग प्रभावित हुए थे। बाढ़ प्रभावित इलाकों से 5 लाख 50 हजार 792 लोग को निष्क्रमित किया गया। स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। प्रभावित इलाकों में अभी 22 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 32,876 लोग भोजन कर रहे हैं। इसकी जानकारी सूचना एवं जन-संपर्क सचिव अनुपम कुमार ने दी।

समस्तीपुर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के सन्दुर्भ में सभी कोषांग के वरीय और नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की गई। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




वैशाली में विधान सभा निर्वाचन -2020 की तैयारियों से संबंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने की। इस मौके पर जिले के ARO एवं ERO ने भी भाग लिया। जिला पदाधिकारी ने सभी लोगों को चुनाव के देखते हुए यथाशीघ्र तैयारी करने का निर्देश दिया।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को सफल, स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिरकत करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने सभी लोगों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। और सभी कार्य ससमय पूरा करने भी ध्यान देने को कहा।

पूर्णिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अंतर्गत अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी संबंधितों को अन्य चयनित योजनाओं पर चर्चा कर ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया है।

जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्दश दिया। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 56 संरचनाओं में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसमें 47 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 45 तालाब/पोखर का जीर्णोद्धार किया गया है।

गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु गठित कोषांगों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को ससमय कोषांग से संबंधित कार्य प्रतिवेदन तैयार करने का निर्दश दिया गया है। इस बार के चुनाव में कोविड-19 के प्रोटोकॉल और भारत निर्वाचन आयोग एवं समय-समय पर सरकार द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्शन का पूरी तरह अनुपालन करें।

अरवल सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम रवि शंकर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने किया। इस मौके प डीएम ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सड़क सुरक्षा पर जोर दिया।

मुजफ्फरपुर में Covid-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से आम जन को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर से चार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सहरसा में नव निर्मित प्रेक्षागृह के सभागार में दो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 74-सोनबरसा एवं 75-सहरसा के सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सहरसा ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां ससमय कर ली जाए।