संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार में कोरोना के विरुद्ध जंग जारी है। आज इसी का परिणाम है कि बिहार का रिकवरी रेट आज की तिथि में 89.29 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 12 प्रतिशत अधिक है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और पूरे राज्य में अब कोरोना के मात्र 15,678 एक्टिव मरीज रह गये हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है ताकि हर हाथ को काम मिल सके।आपको बात दें कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 353 योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 98 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
अब धीरे-धीरे बाढ़ की स्थिति सामान्य हो रही है। अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से 5,50,792 लोगों को निष्क्रमित किया गया है। साथ ही बाढ़ प्रभावित 17,25,201 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से कुल 1,035.12 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है।
दरभंगा जिलाधिकारी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। शहरी क्षेत्र के लोहिया चौक के पास दुकानों में बिना मास्क के दुकानदार या ग्राहक के पाए जाने पर दुकान बंद करवाया गया। इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
मोतिहारी जिलाधिकारी ने जिला परिषद के सभागार में हस्तशिल्प कलाकारों के लिए चौपाल का उद्घाटन किया। इसमे विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार , मधुबनी और पूर्वी चंपारण जिले के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं।
गया आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के अंतर्गत जिला स्तरीय साइकिल रैली का आयोजन किया गयाI इसमें बड़े पैमाने पर लोगों ने भाग लिया।
जहानाबाद जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के कैम्प आयोजन किया गया। कैम्प में 60 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें 16 अभ्यर्थियों का सत्यापन कराया गया। अभी तक 2,477 लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा चुका है।
समस्तीपुर आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार प्रशिक्षण कोषांग द्वारा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण नगर भवन में कराया गया। इस मौके पर सभी को दिए गए निर्देशों को पालन करने का आदेश दिया गया।
सहरसा में SVEEP के अंतर्गत विगत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत एवं कोशी दियारा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य के लिए एक दिवसीय BLO का उन्मुखीकरण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ |
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सेक्टर ऑफिसर एवं उनके साथ पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम, बिहार प्रशासनिक सुधारात्मक संस्थान दिग्घी, हाजीपुर में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक,वैशाली की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला अधिकारी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर टाउन हॉल के समीप पोषण परामर्श केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने पोषण को लेकर कई निर्देश दिए।
कोविड-19 की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भोजपुर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ, सीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया।