गुरुवार, 17 सितंबर 2020

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा बुधवार को 06 भवनों का उद्घाटन किया...

संवाददाता : पटना बिहार


बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें  :



      मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा बुधवार को 06 भवनों का उद्घाटन किया गया। इस मौक पर 23 भवनों का शिलान्यास एवं कार्यारम्भ एवं सरदार पटेल भवन, पटना में अधिष्ठापित कलाकृतियों का लोकार्पण किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी अंगीभूत महाविद्यालय अरवल के भवन का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर उममुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 



बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर पूरे तौर पर सरकार सजग है और सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बिहार का रिकवरी रेट आज की तारीख में 90.96 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है।

 



कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,514 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,46,533 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,575 नये मामले सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,731 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 50,94,239 है।

 



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान है। आपको बता दें कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 490 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 29 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। जिन योजनाओं के तहत काम मिल रहा है उनमें जल जीवन हरियाली और सात निश्चय योजना प्रमुख है।

 



बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा नदी की प्रवृत्ति घटने की है। पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी दो दिनों तक बिहार और नेपाल के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षापात की संभावना व्यक्त की गई है। बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा सतत् निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है।

 



👉मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य इसी माह से शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पथ निर्माण विभाग के द्वारा पटना-गया रेलवे लाइन के पूर्व में मीठापुर से रामगोविंद सिंह महुली हॉल्ट तक फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाना है। 9 किलोमीटर लम्बे रोड के निर्माण पर 668.79 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रोड के निर्माण से मीठापुर, सिपारा, एतवारपुर, कुरथौल, परसा, महुली में रहने वाले के आवागमन में सुविधा होगी।

 



गया प्लस-टू हरिदास सेमिनरी उच्च विद्यालय में बने आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 



पूर्णिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात निश्चय योजना की समीक्षा बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को लक्ष्यानुरूप ससमय कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

 



मुजफ्फरपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों द्वारा की गई। बैठक में तिरहुत,कोशी, दरभंगा प्रमंडल के सभी 12 जिलों के DM, पुलिस अधीक्षक,एडीजी,मुख्यालय के साथ तीनों प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त,आईजी उपस्थित थे।

 



खगड़िया में लॉक डाउन के दौरान केरल से लौटे कामगारों को जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत लाभ देते हुए वुडन फर्नीचर क्लस्टर की शुरुआत की गई। इससे 10 कामगार लाभांवित हुए।इस मौक पर उन्हें आवश्यक औज़ार और क्रियाशील पूंजी दी गयी।

 



सहरसा आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए 12 मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इस मौक पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 



दरभंगा में जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में जीआर की राशि भेजे जाने एवं बिहार विधान सभा निर्वाचन की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 05 लाख 56 हजार 355 बाढ़ प्रभावित परिवारों को जीआर की राशि पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से भेजी गई हैं।