सोमवार, 14 सितंबर 2020

न सुरक्षाकर्मियों की फौज न प्रोटोकाल की धौंस, बाइक से पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      बाइक में जो व्यक्ति पीछे बैठे हैं यह कोई सामान्य व्यक्ति नहीं हैं, उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी हैं।देहरादून में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण लाल दत्ता का निधन हुआ जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को यह जानकारी प्राप्त हुई वह बाइक से ही अपने सूचना अधिकारी के साथ हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज के निकट स्थित के स्वर्गीय दत्ता के के निवास पहुंचे स शोक संवेदना प्रकट की और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए।



फिर महंत रोड स्थित आरती रामकिशन जी के निधन का समाचार प्राप्त होते ही उनके घर भी बाइक से ही पहुंचे। दो तीन स्थानों पर पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष बाइक से अपने शासकीय आवास यमुना कॉलोनी पहुंचे। न सुरक्षाकर्मियों की फौज न प्रोटोकाल की धौंस। जब जैसे आवश्यकता होती है वैसे ही ढल जाते हैं।