संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें :
पटना मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को परियोजना का कार्यारंभ किया और कहा कि हर हाल में पांच सालों में इसके दोनों खंडों का कार्य पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। आपको बता दें कि 1,94,088 सैंपल्स की जांच की गई है, जो अब तक की गयी कुल जांच की संख्या के हिसाब से सर्वाधिक है। आज की तिथि में बिहार का रिकवरी रेट 91.60 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 12 प्रतिशत अधिक है।
कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,232 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,57,056 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,535 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग बढ़ाने के लिए लगातार क्रियाशील है। एक भी पॉजिटिव केस मिलने पर उसे ट्रैक कर आइसोलेट करने की दिशा में काम जारी है और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराई जा रही है।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,025 व्यक्तियों से 02 लाख 01 हजार 250 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 01 सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,09,925 व्यक्तियों से 54 लाख 96 हजार 250 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है।
रोजगार सृजन पर भी सरकार का विशेष ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 741 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 77 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
बाढ़ की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। गंगा नदी के जलस्तर में बक्सर, दीघा, गांधी घाट, हाथीदह, मुंगेर में घटने की प्रवृत्ति है, जबकि भागलपुर एवं कहलगांव में यह स्थिर है और सभी स्थलों पर खतरे के निशान से नीचे बह रही है। बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर रेल पुल और रोसरा रेल पुल में बढ़ने की प्रवृत्ति में है लेकिन खतरे के निशान से 1.74 मीटर और 1.49 मीटर नीचे है।
मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय चिकित्सा विद्यालय एवं अस्पताल महुआ का शिलान्यास कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस मौके पर वैशाली जिला पदाधिकारी ने भी भाग लिया। इसके बन जाने से यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
बांका में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ संबंधी योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर बांका ज़िला अस्पताल में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 541.49 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी में बनने वाली राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का भी शिलान्यास किया।
मधुबनी आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव कर्मियों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिला के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के आर.ओ. एवं ए.आर.ओ. द्वारा चयनित 232 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को जिला निर्वाचन की इकाई वेयर हाउस, के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जिले के पीरो अनुमंडल में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। उक्त संस्थान में 70 बेड क्षमता का छात्रावास बनाए जाने का लक्ष्य है। इससे भोजपुर के छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।
खगड़िया में विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्वीप अभियान एवं पोषण अभियान की समेकित गतिविधि के रूप में दीपमाला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने निर्माणाधीन अब्दुल कलाम पार्क का मुआयना किया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द ही बच्चों के खेलने-कूदने के लिए आकर्षक केन्द्र के रूप में उभरकर यह पार्क जिला वासियों को सौंपा जाएगा।