शनिवार, 26 सितंबर 2020

पौड़ी जिले की नयार घाटी एडवेंचर टूरिज्म का बड़ा केन्द्र बनने जा रही है...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड


      पर्यटन के क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स में काफी काम किया जा रहा है। पौड़ी जिले की नयार घाटी एडवेंचर टूरिज्म का बड़ा केन्द्र बनने जा रही है। यहां बिलखेत में पैराग्लाईडिंग की स्ट्रिप विकसित की गई है।


कल से पैराग्लाईडर्स की ट्रायल शुरू हो जाएगी। फिर शीघ्र ही एक मेगा एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित की जाएगी जिसमें पूरे भारतवर्ष से पैराग्लाईडर्स प्रतिभाग करेंगे। ट्रेल रनिंग (गांव की पगडंडियो में लगभग 25 km), माउंटेन बाइकिंग, एंगलिंग, हॉट एयर बेलोनिंग, कयाकिंग आदि गतिविधियाँ होंगी जो नयार घाटी को पूरे देश मे अलग पहचान देगी।